उत्तरी लखीमपुर (असम), सात सितंबर असम के एक गांव में ग्रामीणों के एक समूह द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने और दांत से काटकर घायल करने के मामले में बृहस्पतिवार को 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात बोंगलमारा के नंबर-2 अहमदपुर गांव में तब हुई, जब पुलिस टीम उस कथित मादक पदार्थ तस्कर के दूसरे साथी की तलाश करने के लिए वहां गई थी, जिसे पहले गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, गिरफ्तार व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उनमें से कई ने कर्मियों को दांत काट लिया।’’
अधिकारी ने बताया कि हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
उन्होंने कहा, ‘‘हमलावर गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने में कामयाब रहे, जो वहां से भाग गया। लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आज सुबह इलाके में तलाशी अभियान चलाया।’’
अधिकारी ने कहा कि 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया और उन सभी को विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों पर रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY