Najmul Hossain Shanto Ruled Out Of Asia Cup 2023: एशिया कप के बचे हुए मैच से चोट के कारण बाहर हुए नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास बांग्लादेश टीम में शामिल

बांग्लादेश को मंगलवार को करारा झटका लगा जब नजमुल हुसैन शंटो पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाकी बचे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

नजमुल हुसैन शान्तो ( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

लाहौर, पांच सितंबर बांग्लादेश को मंगलवार को करारा झटका लगा जब नजमुल हुसैन शंटो पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाकी बचे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार शंटो तुरंत बांग्लादेश लौटेंगे और भारत में अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पूर्व रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास मंगलवार को चिकित्सा संबंधी स्वीकृति मिलने के बाद शंटो की जगह बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया. लिटन अस्वस्थ होने के कारण पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो चोट के कारण एशिया कप के बचे मैच से हुए बाहर

टीम के फिजियो बाइजेदुल इस्लाम खान के अनुसार शंटो को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी. शंटो ने इस मैच में 104 रन की शानदार पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने 89 रन से जीत दर्ज की.

बांग्लादेश की पारी के दूसरे हाफ में शंटो को रन लेने के दौरान जूझते हुए देखता गया था और वह अफगानिस्तान की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए भी नहीं उतरे.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार बाइजेदुल ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट की शिकायत की और क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाया. हमने एमआरआई स्कैन कराया और इसमें मांसपेशियों में चोट का पता चला है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर शंटो टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं लेगा और रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेगा और विश्व कप की तैयारी करेगा.’’

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा,‘‘एशिया कप की टीम में कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय है और टीम प्रबंधन का मानना है कि सुपर चार से पहले टीम को अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत है.’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमें लिटन के स्वास्थ्य को लेकर बोर्ड की चिकित्सा टीम से मंजूरी मिल गई है और इसलिए हमने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया. ’’

शंटो के अलावा मेहदी हसन मिराज के हाथ में चोट है. उन्हें भी अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इससे पहले 31 अगस्त को पाल्लेकल में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान मुस्ताफिजुर रहमान को भी हल्की चोट लगी और वह अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

WI W vs BAN W 2nd ODI 2025 Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी बांग्लादेश महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

WI W vs BAN W 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरे वनडे बाग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी वेस्टइंडीज, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies Women vs Bangladesh Women, 1st ODI Match Pitch Report And Weather Update: सेंट विंसेंट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies Women vs Bangladesh Women, 1st ODI 2025 Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\