खेल की खबरें | एशिया कप 2017 मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था, कप्तान रानी का अनुकरण करना चाहती हूं: लालरेमसियामी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड लालरेमसियामी ने 2017 एशिया कप को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट बताते हुए का कि वह अपनी पसंदीदा खिलाड़ी कप्तान रानी का अनुकरण करना और उनके साथ खेलते रहना चाहती हैं।
बेंगलुरू, नौ सितंबर भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड लालरेमसियामी ने 2017 एशिया कप को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट बताते हुए का कि वह अपनी पसंदीदा खिलाड़ी कप्तान रानी का अनुकरण करना और उनके साथ खेलते रहना चाहती हैं।
बीस साल की लालरेमसियामी ने भारत की कई महत्वपूर्ण जीत में भूमिका अदा की है जिसमें एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स और एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर भी शामिल है।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Updates: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली दुबई रवाना, तैयारियों का लेंगे जायजा.
हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘एशिया कप 2017 मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में से एक था इसलिये मेरे लिये टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आत्मविश्वास और मेरे खेल पर मेरा भरोसा टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के बाद बढ़ा। हमने 2018 विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया और उस टूर्नामेंट को जीता भी, इसलिये एशिया कप 2017 हमेशा मेरे लिये विशेष रहेगा। ’’
इस फारवर्ड ने भारत के लिये 64 खेले हैं और उनका कहना है कि रानी का उन पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीवी पर रानी दीदी और अन्य को खेलते हुए देखती थी, जिसके बाद मैं भारतीय टीम से जुड़ी। इसलिये रानी जैसी खिलाड़ी के साथ खेलना शानदार है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरी पसंदीदा खिलाड़ी है और मैं उनकी तरह ही बनना चाहती हूं। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)