देश की खबरें | अशोक गहलोत ने नीट-यूजी में अव्वल रहे महेश कुमार को बधाई दी

जयपुर, 14 जून राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक’ (नीट-यूजी) 2025 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले छात्र महेश कुमार को बधाई दी है।

गहलोत ने 'एक्‍स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''बेहद खुशी का विषय है कि हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने नीट-यूजी 2025 में पहला स्थान हासिल किया है एवं प्रदेश का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।''

उन्‍होंने लिखा, ''महेश तथा इस परीक्षा में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जो इस बार सफल नहीं हो सके हैं वो भी हिम्मत न हारें। थोड़ी और मेहनत से अगली बार आपको भी सफलता मिलेगी।''

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को इस परीक्षा के परिणाम जारी किए। वहीं कोटा की छात्रा अनुष्का शुक्रवाल ने नीट-यूजी 2025 में 629 अंक हासिल किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबीसी-एनसीएल श्रेणी में उनकी रैंक 72 रही। अनुष्का के पिता हरिशंकर शुक्रवाल फैक्ट्री प्रबंधक हैं, जबकि उनकी मां सुनीता गृहिणी हैं। उनके भाई ने पहले आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

अनुष्का ने कहा, "यह हमारी मेहनत और त्‍याग का परिणाम है।"

उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और एकाग्रता की जरूरत होती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)