नयी दिल्ली, 19 जून जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी आशियाना हाउसिंग पुणे में वरिष्ठ नागरिकों के लिये आवासीय परियोजना के विकास के लिये 275 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि कहा कि उसने पुणे के तलेगांव में वरिष्ठ नागरिकों के लिये संयुक्त उद्यम परियोजना ‘आशियाना अमोध’ पेश की है। यह कंपनी की इस तरह की सातवीं परियोजना है।
बयान के अनुसार, 11.93 एकड़ में फैली यह परियोजना चार चरणों में पूरी की जाएगी और इसमें 275 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
परियोजना का वित्तपोषण आंतरिक संसाधनों और निर्माण से जुड़े वित्त के जरिये किया जाएगा।
परियोजना के पहले चरण के तहत मकानों की डिलिवरी अक्टूबर, 2026 में की जाएगी।
कंपनी यह परियोजना 55 और उससे अधिक उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बना रही है। पहले चरण में 220 मकान बनाये जाएंगे। इसकी कीमत 57 लाख रुपये से लेकर 1.27 करोड़ रुपये तक होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY