नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने गृह ऋण पर ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद त्योहारी मांग के चलते गुरुग्राम में अपनी नयी आवासीय परियोजना की सभी 224 इकाइयों को 242 करोड़ रुपये में बेच दिया है।
कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर-93 में 22 एकड़ की परियोजना ‘आशियाना अमराह’ पेश की है।
आशियाना हाउसिंग ने कहा, ‘‘परियोजना का पहला चरण पूरी तरह से बिक चुका है। इसके तहत 3.95 लाख वर्ग फुट के बिक्रीयोग्य क्षेत्र में स्थापित 224 इकाइयां शामिल हैं।’’
आशियाना हाउसिंग के पूर्णकालिक निदेशक वरुण गुप्ता ने कहा, ‘‘इस पेशकश के साथ हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और विशेष रूप से गुरुग्राम में अपने ब्रांड की स्थिति को मजबूत कर रहे हैं।’’
रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में परियोजना के पेश के होने के कुछ दिन के अंदर गुरुग्राम में सभी 292 लग्जरी घरों को 1,800 करोड़ रुपये में बेच दिया था।
डीएलएफ ने 26 सितंबर, 2022 को हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-पांच में स्थित अपनी परियोजना ‘द ग्रोव’ पेश की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY