SA20 2025: एमआई केपटाउन के शानदार प्रदर्शन पर राशिद खान का बयान, बोले- खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद रखना अहम

एसए 20 के तीसरे सत्र में एमआई केपटाउन के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत कप्तान राशिद खान ने कहा कि वह उसी तरह से कप्तानी करना चाहते थे जैसी पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की थी.

SA20 2025: एमआई केपटाउन के शानदार प्रदर्शन पर राशिद खान का बयान, बोले- खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद रखना अहम
MI Cape Town (Photo: @MICapeTown)

गक्बेरहा , चार फरवरी: एसए20 के तीसरे सत्र में एमआई केपटाउन के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत कप्तान राशिद खान ने कहा कि वह उसी तरह से कप्तानी करना चाहते थे जैसी पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की थी. पिछले दो सत्र में खराब प्रदर्शन और प्लेआफ में जगह नहीं बना पाने के बाद एमआई केपटाउन एसए20 के तीसरे सत्र में नौ मैचों में छह जीत दर्ज करके तीस अंक के साथ शीर्ष पर है.

यह भी पढें: Paarl Royals vs MI Cape Town SA20 2025 Qualifier 1 Live Streaming: आज क्वालीफायर 1 में पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

राशिद की कप्तानी में पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने सभी को चौंकाते हुए सुपर आठ चरण में आस्ट्रेलिया को हराया और फिर अंतिम चार में पहुंची थी. राशिद ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा ,‘‘ मैं एमआई केपटाउन की कप्तानी उसी तरह से करना चाहता था जैसे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिये की थी. कोच रॉबी पीटरसन ने भी मुझसे यही कहा. इस साल मैं खिलाड़ियों को बेहतर समझता था और उनके साथ काफी समय बिताया था जिससे मुझे पता था कि किस गेंदबाज का इस्तेमाल कब करना है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे अहम बात खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद रखना था. उन्हें पता होना चाहिये कि कप्तान के दिमाग में क्या चल रहा है और मुझे पता होना चाहिये कि वे क्या सोच रहे हैं. पहले साल में इससे बेहतर कर सकता था लेकिन हम सब लगातार सीखते हैं.’’

इस अनुभवी लेग स्पिनर ने कहा कि इस बार हर खिलाड़ी जिम्मेदारी लेकर खेला है जिससे उनका काम आसान हो गया. उन्होंने कहा ,‘‘पिछले दो साल हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन फिनिशिंग नहीं कर सके. इस बार हमने टीम प्रयास से अच्छा किया और जिसे भी मौका मिला, उसने योगदान दिया है. चाहे वह बल्लेबाज हो, गेंदबाज या फील्डर. सबसे अहम बात है कि हम खेल का मजा ले रहे हैं और नतीजों की परवाह नहीं कर रहे.’’

उन्होंने कहा कि टीम में नेतृत्व दल होने से उन्हें काफी मदद मिल रही है. राशिद ने कहा ,‘‘ टीम में एक अच्छा नेतृत्व दल होना जरूरी है. खासकर मेरे जैसे विदेशी खिलाड़ी के लिये यहां आकर कप्तानी करना आसान नहीं था लेकिन बाकी सीनियर खिलाड़ियों ने मेरी काफी मदद की. सभी ने मिलकर जिम्मेदारी ली है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसलिये मुझे यह नहीं सोचना पड़ता कि मैं अकेले फैसले ले रहा हूं. मैं दूसरों की भी सुनता हूं जो काफी अनुभवी हैं । ये खिलाड़ी इन हालात में काफी खेल चुके हैं और यहीं बड़े हुए हैं. उन्हें हालात की अच्छी समझ है और मुझे उनसे काफी मदद मिलती है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 1 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Australia And Afghanistan, ICC Champions Trophy 2025 10th Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह; यहां देखें AFG बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

AFG vs AUS, ICC Champions Trophy 2025 10th Match Scorecard: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 274 रनों का टारगेट, सेदिकुल्लाह अटल शतक से चूके; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Afghanistan Beat England, ICC Champions Trophy 2025 8th Match Scorecard: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर; यहां देखें AFG बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड

\