ईटानगर, 17 अप्रैल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए अरुणाचल प्रदेश कई जिलों में ड्रोन से निगरानी कर रहा है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी कमांग, पश्चिमी कमांग और पूर्वी सिआंग जिलों में लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए राज्य पुलिस ड्रोन का उपयोग कर रही है।
अरुणाचल पुलिस लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए ड्रोनों का उपयोग कर रही है।
पुलिस महानिदेशक आर.पी. उपाध्याय ने पूर्वी सिआंग जिले के पाशिघाट कस्बे की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है कि जनता की बेहतर सेवा के लिए तकनीक का प्रयोग।
उन्होंने लिखा है, ‘‘पाशिघाट कस्बे में लॉकडाउन के दौरान लोगों और वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए हमने ड्रोन निगरानी का उपयोग शुरू किया है।’’
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए राज्य पुलिस की प्रशंसा की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY