देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में नये मरीजों की तुलना में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अधिक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, संक्रमण के नए मरीजों से अधिक हो गई। बीमारी से 237 लोग ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए। इन नये मामलों के साथ इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,406 तक पहुंच गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 19 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, संक्रमण के नए मरीजों से अधिक हो गई। बीमारी से 237 लोग ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए। इन नये मामलों के साथ इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,406 तक पहुंच गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने कहा कि 15 नए मरीजों को छोड़कर सभी नए रोगी बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े | चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने राज्य विधानसभा सत्र से पहले पंजाब सरकार के खिलाफ किया विरोध: 19 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

55 नये मामलों में से 25 राजधानी परिसर क्षेत्र से, छह-छह पश्चिम सियांग और ऊपरी सियांग से और तीन चांगलांग से सामने आए हैं।

निचली दिबांग घाटी, पश्चिम कामेंग, तिरप और तवांग में दो-दो मामले सामने आए हैं, जबकि शी-योमी, नामसाई, लोहित, लोंगडिंग, पूर्वी कामेंग, सियांग और पूर्वी सियांग में एक-एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े | Ballia Firing Case: बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का दावा- आत्मरक्षा में चलायी थी गोली, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

एसएसओ ने कहा, "नए रोगियों में चांगलांग जिले के दो पुलिस कर्मी शामिल हैं।’’

अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 2,824 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 30 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,552 हो गई, जिससे राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 78.71 फीसदी हो गई है।

जम्पा ने बताया कि कोविड​​-19 के लिए अब तक 2,93,164 नमूनों की जांच की गई है। रविवार को 1,289 जांच हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\