Arunachal: नौकरी दिलवाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

ईटानगर, 9 सितंबर : अरुणाचल प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में शामिल कथित सरगना दीपज्योति दास उर्फ जिंटू कुमार को असम से गिरफ्तार किया गया है.

एसआईटी (अपराध) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह के मुताबिक, आरोपियों ने खुद को आईओसीएल का कर्मचारी बताया और असम में कंपनी की नूनमती इकाई में नौकरी दिलवाने का वादा कर कईं लोगों से पैसे की मांग की. अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने लोगों से आईओसीएल के तहत पेट्रोल पंप और एलपीजी डीलरशिप के लिए लाइसेंस देने के बहाने भी पैसे ठगे. सिंह ने कहा, ''अपराधी का पता लगाने में लगभग तीन महीने लग गए. आरोपी ने 31 लोगों से लगभग 2.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी.'' यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : ठाणे में नाले से चार साल के बच्चे का शव बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से 7.14 लाख रुपये नकद जब्त किए. इसके साथ ही 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की उसकी एक इमारत को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने असम के सानपारा में अवैध धन से संपत्ति खरीदी और उसे अपने एक रिश्तेदार के नाम पर पंजीकृत कराया. अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, सात डेबिट कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, आईओसीएल का एक फर्जी पहचान पत्र और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि विशेष पुलिस दल ने सरगना के कुछ साथियों को भी हिरासत में लिया है.

Share Now

\