देश की खबरें | राम मंदिर भूमि पूजन को अरूण गोविल, दीपिका चिखलिया ने भारतीयों के लिये गर्व का विषय बताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ‘रामायण’ धारावाहिक के कलाकार अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन पर खुशी प्रकट करते हुए इसे देश के लिये ‘‘एक पवित्र अवसर’’ बताया ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, पांच अगस्त ‘रामायण’ धारावाहिक के कलाकार अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन पर खुशी प्रकट करते हुए इसे देश के लिये ‘‘एक पवित्र अवसर’’ बताया ।

गोविल (62) ने 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़े | नेपाल के बगलामुखी इलाके में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 मापी गई : 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गोविल ने भूमि पूजन के अवसर पर ट्विटर पर अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा, ‘‘इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है।आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जय श्रीराम।’’

वहीं, इस लोकप्रिय धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका (55) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाल कर कहा कि ‘‘राम मंदिर भूमि पूजन सभी भारतीयों के लिये गर्व का विषय है। ’’

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बांटी मिठाई, BJP के इन नेताओं ने कुछ अंदाज में जाहिर की खुशी.

उन्होंने कहा, ‘‘घर वापसी और 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान के वापस आने का स्वागत करती हूं...राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर सभी को बधाई। ‘ज्योत से ज्योत जलाते चलो, राम का नाम जपते चलो’।

अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस अवसर पर एक भक्ति गीत पोस्ट किया, जो भगवान राम को समर्पित है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘राम जन्म भूमि पूजन के लिये आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं। जय श्रीराम। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\