देश की खबरें | इटली में कला मेले में 65 से ज्यादा भारतीय कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर इटली के कला मेले ‘आर्टिसिमा’ के आगामी संस्करण में भारत की कुछ प्रमुख गैलरियों के 65 से अधिक कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इटली के दूतावास ने यह जानकारी दी है।

इसे भारतीय सामयिक कला का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व बताया जा रहा है। यह वार्षिक कार्यक्रम पांच से सात नवंबर तक होगा और इसे ‘हब इंडिया’ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। हब इंडिया भारतीय उपमहाद्वीप में सामयिक कला को साथ लाने वाला एक मंच है।

कार्यक्रम में अलग अलग विधाओं की कलाकृतियों को पेश किया जाएगा जिनमें चित्रकारी से लेकर लघुचित्र, मूर्तियां और टेराकोटा आदि शामिल हैं। इसके समन्वयक मायना मुखर्जी और डेविड क्वारड्रिओ हैं।

कार्यक्रम में भाग ले रही भारतीय गैलरियों में नेचर मोर्टे, गैलरी इस्पेस, इमामी आर्ट, आकार प्रकार, आर्ट अलाइव आदि शामिल हैं। इनमें तान्या गोयल, भारती खेर, मार्तंड खोसला, जीआर इरन्ना, शांभवी, बोस कृष्णामचारी, गणेश हलोई, मनीष पुष्कल और नूर अली सहित अन्य कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

मेले में भारतीय प्रदर्शन को भारत के महावाणिज्य दूतावास, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और किरण नडार कला संग्रहालय द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

मेला 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से डिजिटल माध्यम से आयोजित हुआ था लेकिन इस बार यह सामान्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)