IND vs USA, 25th Match T20 World Cup 2024: अमेरिका ने टीम इंडिया को दिया 111 रनों का टारगेट, अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर

हार्दिक ने 17वें ओवर में एंडरसन तो वहीं अर्शदीप ने 18वें ओवर में हरमीत को चलता कर अमेरिका को दोहरा झटका दिया. इन दोनों का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लिया. शैडली वान शाल्कविक (नाबाद 11) के एक रन से इसी ओवर में अमेरिका के रनों का शतक पूरा हुआ. उन्होंने आखिरी ओवर में सिराज के खिलाफ चौका जड़ स्कोर को 110 रन तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया.

भारत (Photo Credit: Twitter)

न्यूयॉर्क: बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (चार ओवर में नौ रन पर चार विकेट)  की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में बुधवार को यहां अमेरिका को आठ विकेट पर 110 रन पर रोक दिया. अर्शदीप का यह प्रदर्शन टी20 विश्व कप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन पर चार विकेट लिये थे.

अर्शदीप को हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली. अमेरिका के लिए नितीश कुमार ने 23 गेंद में 27 जबकि सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने 30 गेंद में 24 रन का योगदान दिया. IND vs USA, 25th Match Live Score Board: यहां देखें टीम इंडिया और अमेरिका के बीच खेले गये टी20 वर्ल्ड कप मैच का स्कोर बोर्ड

इस पिच पर अब तक बल्लेबाजी काफी मुश्किल साबित हुई है ऐसे में यह लक्ष्य भारत के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर आठ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. अर्शदीप ने शुरुआती ओवर की पहली गेंद पर शयन जहांगीर (शून्य) को पगबाधा करने के बाद आखिरी गेंद पर ऐंड्रियस गौस (दो रन) को चलता किया भारत को शानदार शुरुआत दिलायी.

चोटिल कप्तान मोनाक पटेल की जगह टीम की अगुवाई कर रहे आरोन जोंस (11) ने मोहम्मद सिराज की बाउंसर पर छक्का लगाकर आक्रामक तेवर दिखाया लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक ने किफायती ओवर डाले जिससे पावर प्ले में अमेरिका दो विकेट पर 18 रन ही बना सका. जोंस एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हार्दिक की गेंद पर सिराज को कैच दे बैठे.

अब तक संभल कर खेल रहे टेलर ने नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये शिवम दुबे के खिलाफ छक्का लगाया. वह 12वें ओवर में अक्षर के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का लगने के बाद बोल्ड हो गये. नितीश ने इसके बाद हार्दिक के खिलाफ स्ट्रेट में दर्शनीय छक्का और चौका लगाया तो वही न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके कोरी एंडरसन (15) ने अक्षर की गेंद को दर्शकों के पास भेजा.

पिछले तीन ओवर में 32 रन खाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद अर्शदीप को थमाई और इस गेंदबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे नितीश को पवेलियन भेजा. सिराज ने बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका. एंडरसन ने बुमराह के खिलाफ चौका तो वहीं हरमीत सिंह (10) ने छक्का लगाकर रनगति को बढ़ाया.

हार्दिक ने 17वें ओवर में एंडरसन तो वहीं अर्शदीप ने 18वें ओवर में हरमीत को चलता कर अमेरिका को दोहरा झटका दिया. इन दोनों का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लिया. शैडली वान शाल्कविक (नाबाद 11) के एक रन से इसी ओवर में अमेरिका के रनों का शतक पूरा हुआ. उन्होंने आखिरी ओवर में सिराज के खिलाफ चौका जड़ स्कोर को 110 रन तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

2024 ICC Women’s T20 World Cup Points Table Update: टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में मिली करारी हार, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

New Zealand Women Beat India Women, 4th Match Scorecard: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की निराशाजनक शुरूआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया; यहां देखें INDW बनाम NZW मैच का स्कोरकार्ड

United Arab Emirates Beat United States, 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 6 रन से रौंदा, बासिल हमीद और मुहम्मद जवादुल्लाह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें UAE बनाम USA मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs New Zealand Women, 4th Match Scorecard: चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 161 रनों का लक्ष्य, सोफी डिवाइन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\