श्रीनगर, 15 फरवरी दक्षिण कश्मीर में पिछले साल तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए जहूर अहमद राथर के परिवार ने सोमवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। राथर के परिवार के सदस्यों का दावा है कि 2006 में आत्मसमर्पण करने के बाद उसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है।
पुलिस ने कहा था कि राथर उर्फ साहिल एक प्रमुख आतंकवादी है जो ‘रिजिसटेंस फ्रंट (टीआरएफ)’ समूह से जुड़ा था। अनंतनाग पुलिस ने उसे शनिवार को जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में गिरफ्तार किया था।
राथर के परिवार के सदस्यों ने प्रेस एन्क्लेव में विरोध प्रदर्शन करते हुए दावा किया कि वह "निर्दोष" है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के एक मकान में रह रहा था जहां से उसे हिरासत में लिया गया।
राथर की बहन मीना ने कहा कि उन्होंने उसके बारे में जानकारी के लिए अनंतनाग में पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
मीना ने कहा कि कि राथर मेवे का कारोबार करता था और 2006 में आत्मसमर्पण करने के बाद उसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह कई बीमारियों से पीड़ित है। परिवार ने सरकार से अपील की कि वह उसके ठिकाने के बारे में बताए।
पुलिस ने कहा था कि दक्षिण कश्मीर का रहने वाला राथर पाकिस्तान से हथियारों की खेप लेने के लिए कथित रूप से सांबा गया था और उसे अनंतनाग और सांबा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)