देश की खबरें | पाकिस्तान की गोलाबारी में सेना का जवान शहीद, एक नागरिक घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और गांवों पर भारी गोलाबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक घायल हो गया।
जम्मू, 11 जून पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और गांवों पर भारी गोलाबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक घायल हो गया।
पाकिस्तान सेना द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी का यह लगातार चौथा दिन है।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार सुबह नौशेरा सेक्टर में अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की जिसमें सेना के एक जवान की मौत हो गई और एक निवासी घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया।
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात को गोलीबारी की थी और मोर्टार के गोले दागे थे जिसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बुधवार देर रात नौशेरा और बालाकोट सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर स्थित दर्जनों गांवों को मोर्टार के गोलों और मिसाइलों से निशाना बनाया।
उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों ने बंकरों में शरण ली।
भारी गोलाबारी से सीमा पर रह रहे लोगों के बीच भय पैदा हो गया तथा उन्होंने अधिकारियों से उन्हें और अधिक बंकर मुहैया कराने के लिए कहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)