Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान सेना के एक जवान की हृदयाघात से मौत

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को सेना के एक जवान की हृदयाघात से मौत हो गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .

Representational Image | PTI

श्रीनगर, 6 दिसंबर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को सेना के एक जवान की हृदयाघात से मौत हो गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दाचीगाम में मुठभेड़ के बाद हरवान के वन क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद अहमद भट मारा गया था.

उन्होंने बताया कि लश्कर का ‘ए’ श्रेणी का आतंकी भट 20 अक्टूबर को गांदेरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था, जिसमें एक स्थानीय चिकित्सक और छह प्रवासी श्रमिक मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब सुरक्षा बल शहर के हरवान इलाके में फकीर गुजरी, दारा में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तो सेना के एक जवान की हृदयाघात से मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के नेताओं ने आंबेडकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, चैत्यभूमि पर लोगों की भीड़ उमड़ी

उन्होंने बताया कि जवान की पहचान सेना की 34 असम राइफल्स के जसविंदर सिंह के रूप में की गयी है. मंगलवार को मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विशाल वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया हुआ है.

Share Now

\