Army Exam Paper Leak: सेना भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में एक और मेजर गिरफ्तार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे पुलिस ने 28 फरवरी को सेना भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मंगलवार को मेजर रैंक के एक और अफसर को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय सेवारत अफसर को दिल्ली में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और यहां लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे पुलिस ने 28 फरवरी को सेना भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मंगलवार को मेजर रैंक के एक और अफसर को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय सेवारत अफसर को दिल्ली में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और यहां लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. Bihar Cheating Case: बोर्ड परीक्षा में नकल करने के लिए छात्र ने पैंट और अंडरवियर में छुपाए चिट व पेपर, Video हुआ वायरल

पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गिरफ्तार अफसर ने मामले में एक आरोपी को प्रश्नपत्र भेजा था. उन्होंने कहा कि सेना के अफसर को बुधवार को यहां अदालत में पेश किया जाएगा.

इससे पहले, मेजर तिरू मुरूगन तनगवेलू को इस मामले में पकड़ा गया था. पुलिस ने दावा किया कि तनगवेलू ने व्हाट्सऐप के माध्यम से कुछ आरोपियों तक प्रश्नपत्र पहुंचाया था.

अधिकारियों ने बताया कि तनगवेलू और मंगलवार को गिरफ्तार किया गया अफसर संपर्क में थे. इस मामले में अबतक दो मेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अधिकारियों ने बताया कि पुणे की जबरन वसूली रोधी इकाई की एक टीम प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली गयी थी और वह वहां सैन्य खुफिया इकाई के साथ मिलकर काम कर रही थी.

अट्ठाईस फरवरी को पुणे के बीईजी सेंटर और देशभर में 40 अन्य स्थानों पर पर आर्मी रिलेशन रिक्रूटमेंट परीक्षा होनी थी लेकिन इस लीक के चलते उसे रद्द करना पड़ा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\