देश की खबरें | सेना प्रमुख पांडे ने लेफ्टिनेंट कर्नल वी वी बी रेड्डी को श्रद्धांजलि दी

हैदराबाद, 18 मार्च सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को लेफ्टिनेंट कर्नल वी वी बी रेड्डी को श्रद्धांजलि दी। अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी उस दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो पायलटों में शामिल थे।

एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, सेना प्रमुख ने लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी को यहां मलकजगिरि स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी के पार्थिव शरीर को शुक्रवार रात यहां बेगमपेट वायुसेना स्टेशन लाया गया था। लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को यहां मलकजगिरि स्थित उनके आवास ले जाया गया।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रेड्डी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से पासआउट हुए थे और सेना में लगभग 20 वर्षों तक सेवा की। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रेड्डी तेलंगाना के यदाद्री-भोंगिर जिले के बोम्माला रामाराम गांव के रहने वाले थे।

हेलीकॉप्टर के अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में मंडला के पास बृहस्पतिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से रेड्डी और उनके सह-पायलट मेजर जयंत ए की मृत्यु हो गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)