देश की खबरें | पश्चिमी कमान मुख्यालय में सेना-बीएसएफ वार्षिक सम्मेलन आयोजित

चंडीगढ़, 19 जून सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीच बेहतर तालमेल के लिए वार्षिक सम्मेलन बृहस्पतिवार को पश्चिमी कमान मुख्यालय में आयोजित किया गया।

इस सम्मेलन का उद्देश्य सेना और बीएसएफ के बीच तालमेल को सुदृढ़ करना तथा पश्चिमी क्षेत्र में सीमा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करना था, जिसमें चुनौतियों का विस्तृत विश्लेषण किया गया।

इस सम्मेलन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष ध्यान दिया गया।

सेना और बीएसएफ के वरिष्ठ कमांडरों ने ऑपरेशन के दौरान प्राप्त रणनीतिक अंतर्दृष्टि को साझा किया, जिसमें गतिशील परिस्थितियों में समन्वय, भूभाग का दोहन और त्वरित निर्णय लेने जैसे क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस ऑपरेशन से प्राप्त सबक को भविष्य की सीमा संबंधी आकस्मिकताओं के लिए तैयारी और प्रतिक्रिया तंत्र को बढ़ाने के लिए संस्थागत रूप दिया जा रहा है।

इस सम्मेलन में प्रशिक्षण प्रोटोकॉल और उपकरण प्रोफाइल के सामंजस्य सहित कई संयुक्त पहलों पर विचार-विमर्श किया गया।

अग्रिम क्षेत्रों में संसाधन साझाकरण और आपूर्ति श्रृंखला दक्षता बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की गई।

इस सम्मेलन में पंजाब और जम्मू फ्रंटियर्स के बीएसएफ तथा भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के वरिष्ठ नेतृत्व ने भाग लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)