देश की खबरें | मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद जब्त, चार लोग गिरफ्तार

इंफाल, 26 अक्टूबर सुरक्षा बलों ने मणिपुर में तीन अलग-अलग इलाकों से दो उग्रवादियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चुराचांदपुर जिले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 25 कारतूस तथा एक बंदूक जब्त की गई।

टोरबुंग बांग्ला क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक चार पहिया वाहन में सवार इन दोनों लोगों की जांच की गई जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इनकी पहचान कांगपोकपी जिले के कम्मिन हैंगशिंग और कम्मिन सेई के रूप में हुई है। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए चुराचांदपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों से प्रतिबंधित ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (यूएनएलएफ) के दो कार्यकर्ताओं को पकड़ा और उनके पास से 143 कारतूसों के साथ 9 मिमी की एक पिस्तौल जब्त की।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों व्यक्ति आम लोगों से वसूली करने में शामिल थे।

इस बीच सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के चंद्रखोंग इलाके के पास तलहटी में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान गोला-बारूद और विस्फोटकों के साथ एक इंसास राइफल और 9 मिमी की एक पिस्तौल बरामद की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)