येचियोन (दक्षिण कोरिया) , 22 मई दुनिया की नंबर एक भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम विश्व कप में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढाते हुए फाइनल में पहुंच गई लेकिन पुरूष कंपाउंड टीम विश्व कप दूसरे चरण में कांस्य पदक से चूकने के बाद खाली हाथ लौटेगी।
महिला टीम की तिकड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी ने शंघाई में पिछले महीने पहले चरण में स्वर्ण पदक जीता था । उन्होंने दुनिया की चौथे नंबर की टीम अमेरिका को सेमीफाइनल में 233 . 229 से हराया ।
अब उनका सामना विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज तुर्की से होगा । तुर्की ने दक्षिण कोरिया को 234 . 233 से हराया ।
भारतीय महिला टीम को क्वार्टर फाइनल तक बाय मिला था । अंतिम आठ में उसने इटली को 236 . 234 से हराया ।
भारतीय पुरूष तिकड़ी प्रियांश, प्रथमेश फुगे और अभिषेक वर्मा शूट आफ में आस्ट्रेलिया से 133 . 133 (10 -10 *) से हार गए ।
दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था लेकिन आस्ट्रेलिया ने सेंटर के करीब दो तीर अधिक लगाकर बाजी मारी ।
तरूणदीप राय और दीपिका कुमारी रिकर्व वर्ग में अपने अपने क्वालीफायर में क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर रहे ।
एशियाई खेल 2010 के रजत पदक विजेता राय ने 681 अंक लेकर छठा स्थान पाया जबकि धीरज बोम्मादेवरा 11वें स्थान पर रहे । भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही और अब विपरीत ड्रॉ में खेलेंगी ।
भारतीय पुरूष टीम ने शंघाई में पिछले महीने विश्व चैम्पियन दक्षिण कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता था ।
महिला व्यक्तिगत वर्ग में दीपिका एक अंक से शीर्ष तीन में रहने से चूक गई । भजन कौर 34वें और अंकिता भकत 49वें स्थान पर रही । महिला टीम छठे स्थान पर रही ।
राय और दीपिका मिश्रित रिकर्व टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)