Jofra Archer Fitness Update: जोफ्रा आर्चर अभी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं: मैथ्यू मॉट
इंग्लैंड के तेज जोफ्रा आर्चर ( Photo Credit: Twitter)

लंदन, आठ मार्च: इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने कहा कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Acher) कोहनी और पीठ की चोट से तेजी से उबर रहे हैं लेकिन अभी वह अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।आर्चर अभी 27 साल के हैं और उन्होंने मार्च 2021 से इंग्लैंड की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने कोहनी और पीठ दर्द के कारण जुलाई 2021 से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। यह भी पढ़ें: Ban vs Eng 2nd ODI: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने लिया ऐसा रिव्यु, क्रिकेट जगत में उड़ा मजाक, देखें वायरल वीडियो

उन्हें 2021 में कोहनी के कई ऑपरेशन करने के बाद पिछले साल वापसी करनी थी लेकिन इससे ठीक पहले उनका पीठ दर्द शुरू हो गया था। रिपोर्टों के अनुसार इस तेज गेंदबाज को (IPL 2023) इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 के पूरे सत्र में खेलना है लेकिन मॉट ने कहा कि उनके कार्यभार पर करीबी नजर रखी जा रही है। आर्चर को मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा है।

मॉट ने कहा कि वह आर्चर को लगातार दो मैचों में नहीं उतारने की चिकित्सकों की सलाह पर अमल कर रहे हैं।

उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,‘‘ नहीं, वास्तव में नहीं। चिकित्सकों की सलाह निश्चित तौर पर यह थी कि उन्हें लगातार दो मैचों में नहीं उतारा जाए।’’मॉट ने कहा,‘‘ उसने स्वीकार किया है कि अभी वह अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है। आप देख सकते हैं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)