जरुरी जानकारी | आर्सेलरमित्तल का पहली तिमाही का मुनाफा 74 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, चार मई वैश्विक इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में 74.43 प्रतिशत घटकर 109.6 करोड़ डॉलर रह गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 412.5 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया था।

दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत इस्पात और खनन कंपनी आर्सेलरमित्तल जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

लग्जमबर्ग स्थित कंपनी ने कहा कि वर्ष 2023 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 109.6 करोड़ डॉलर रहा। यह बीते साल की चौथी तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर और पिछले साल की समान तिमाही में 412.5 करोड़ डॉलर रहा था।

मार्च, 2023 में समाप्त तिमाही में कंपनी पर शुद्ध रूप से 5.2 अरब डॉलर का कर्ज था। 31 मार्च, 2022 को कंपनी पर 3.2 अरब डॉलर का कर्ज था।

कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसका कच्चे इस्पात का उत्पादन घटकर 1.45 करोड़ टन रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.63 करोड़ टन था।

पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री भी घटकर 18.5 अरब डॉलर रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 21.8 अरब डॉलर थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)