कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल के मुख्यालय में यह आयोजन ऐसे समय हुआ है जबकि कंपनी अपनी बिक्री में आई मामूली गिरावट के रुख को पलटने का प्रयास कर रही है। कंपनी की बिक्री में हाल के समय में गिरावट आई है।
जुलाई के मध्य से एप्पल के शेयर की कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आने का मुख्य कारण यही है और इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,000 अरब डॉलर से नीचे आ गया है।
हालांकि, निवेशक मंगलवार को एप्पल द्वारा पेश किए गए उत्पादों से अधिक प्रभावित नहीं दिखे। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई।
एप्पल ने अपने आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में पर्याप्त नई खूबियां जोड़ी हैं। इससे इस मॉडल की शुरुआती कीमत पिछले साल के संस्करण से 100 डॉलर या नौ प्रतिशत बढ़कर 1,200 डॉलर हो गई है।
कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन 15 प्रो मैक्स अब 256 मेगाबाइट स्टोरेज प्रदान करेगा। आईफोन 14 प्रो मैक्स के कम महंगे संस्करण के लिए यह 128 मेगाबाइट है।
एप्पल अपनी इस श्रृंखला के तहत बेसिक आईफोन 15 को 800 डॉलर में, आईफोन 15 प्लस को 900 डॉलर में और आईफोन 15 प्रो को 1,000 डॉलर में बेच रही है।
इन्वेस्टिंग.कॉम के विश्लेषक थॉमस मोंटेरियो का मानना है कि इन कीमतों को कायम रखने से एप्पल का मुनाफा मार्जिन प्रभावित होगा और इससे कंपनी के शेयर के भाव पर असर पड़ेगा। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊंची महंगाई दर और बढ़ती ब्याज दरों को देखते हुए यह एक अच्छा कदम है।
एपी अजय अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)