Apple का नया रिकॉर्ड, 2 हजार अरब डॉलर मूल्यांकन वाली बनी पहली अमेरिकी कंपनी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल शेयर के बाजार में दो हजार अरब डॉलर की पहली अमेरिकी कंपनी (US Company) बन गयी है. एप्पल एक हजार अरब डॉलर की बाजार हैसित के मामले पहली कंपनी थी. सउदी अरामको ने दिसंबर 2019 में दो हजार अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था. हालांकि उसके बाद से इस कंपनी का पूंजीकरण कम होकर 1,820 अरब डॉलर पर आ चुका है.

एप्पल (Apple) के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन आईफोन का विनिर्माण चीन में होता है. कोरोना वायरस महामारी के कारण चीन में लॉकडाउन के झटके से एप्पल उबरने में कामयाब रही है. इस वजह से कंपनी का शेयर इस साल अब तक करीब 60 प्रतिशत चढ़ चुका है. यह भी पढ़े: सैमसंग और एप्पल के लिए ठेके पर फोन बनाने वाली कंपनियों ने PLI के तहत किया आवेदन

उल्लेखनीय है कि एप्पल , माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक और गूगल ये पांच अमेरिकी कंपनियां ही एसएंडपी 500 की कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में करीब 23 प्रतिशत योगदान करती हैं.