Eid al-Fitr 2020 Greetings: ईद के दौरान घर पर रहकर नमाज करें अदा, राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अपील के साथ दीं शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
जयपुर:- ईद के पर्व पर राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरूओं ने समुदाय के लोगों से सोमवार को ईद के पर्व पर घर में रहने और किसी भी धार्मिक या सामाजिक सभा से बचने की अपील की है. राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन, सामाजिक दूरियां बनाये रखने और अपने घर पर ही ईद की नमाज़ अदा करने की अपील की है.
सीएम गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि ईद का यह त्योहार रोज़ेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है. ईद आपसी भेदभाव मिटाकर मज़लूमों, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने तथा इंसानियत एवं भाईचारा कायम रखने की सीख देती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर प्रदेश एवं देश में अमन-चैन तथा खुशहाली के लिए दुआ करें.
उन्होंने मुस्लिमों से अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करें, भौतिक दूरी रखें और अपने घर पर ही ईद की नमाज़ अदा करें. ऐसे दें बधाई:- Eid-ul-Fitr 2020 Mubarak Wishes & Photos in Hindi: ईद-उल-फितर पर भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Status, GIF Greetings, HD Images, Facebook Messages और वॉलपेपर्स.
जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने रविवार को ईद की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन दान देने को प्राथमिकता दी है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर में ही रहकर ईद की नमाज अदा करने की अपील की है.