कोयम्बटूर, 11 अप्रैल : तिरुपुर निर्यातक संघ (टीईए) ने निर्यात किए जाने वाले माल के नमूने तैयार करने के लिए 50 से कम श्रमिकों के साथ इकाइयां खोलने छूट दिए जाने की शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की।
ऐसोसिएशन ने माल बनाने की तैयारी के काम की भी छूट दिए जाने का अनुरोध किया है।
तिरुपुर निटवेअर क्लस्टर प्रति वर्ष 26,000 करोड़ रुपये के बुने कपड़ों का निर्यात करता है, और छह लाख श्रमिकों को प्रत्यक्ष और दो लाख श्रमिकों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करता है।
टीईए के अध्यक्ष राजा एन षणमुगम ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हम इस बिंदु की ओर ध्यान खींचना चाहते हैं कि चीन, बांग्लादेश, वियतनाम, कंबोडिया और पाकिस्तान जैसे हमारे प्रतिस्पर्धी देशों ने पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है और वे खरीदारों को कपड़ों की आपूर्ति कर रहे हैं।’’
षणमुगम ने पत्र में कहा है कि विदेशों से छोटे स्टोर हमारे निर्यातकों से बसंत और गर्मी के परिधानों के नमूने मांगने शुरू कर दिए हैं। उसको मंजूर करने के बाद वे आर्डर देते हैं।
उन्होंने कहा कि कोविद -19 प्रसार के मद्देनजर, सामाजिक दूरी बनाकर रहने और मास्क दिये जाने जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के बाद इन इकाइयों को चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा सकता है।
टीईए प्रमुख ने कहा कि नमूना तैयार करने की अनुमति देने में किसी भी देरी से तिरुपुर क्लस्टर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्लस्टर आगे अगले छह महीने तक ठप्प रहेगा, जिससे बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार का नुकसान होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)