जरुरी जानकारी | अपूर्व चंद्र ने श्रम सचिव का पदभार संभाला

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपूर्व चंद्र ने बृहस्पतिवार को श्रम सचिव का पदभार संभाल लिया।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अपूर्व चंद्र ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाल लिया है।’’

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने पेंशनभोगियों को दी बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं पड़ेगा भटकना.

इससे पहले, चंद्र रक्षा मंत्रालय में रक्षा अधिग्रहण के विशेष महानिदेशक थे।

सिविल इंजीनियर चंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में स्नात्कोत्तर की डिग्री आईआईटी दिल्ली से हासिल की।

यह भी पढ़े | गूगल ने चुनिंदा बाजारों में पिक्सल5 और पिक्सल 4ए 5जी किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स.

वह सात साल से अधिक समय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में रहे।

वह उद्योगों को ईंधन आपूर्ति, आपूर्ति लॉजिस्टिक, परिवहन, ईंधन उत्पादों आदि के भंडारण और वितरण से जुड़ी नीतियां बनाने में शामिल थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)