जरुरी जानकारी | अपोलो टायर्स की अगले साल के आरंभ में ‘व्रेडेस्टीन’ को पेश करने का लक्ष्य

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अपोलो टायर्स अपने यूरोपीय टायर ब्रांड ‘व्रेडेस्टीन’ को अगले साल की शुरुआत से भारत में पेश करने की योजना बना रही है।

नयी दिल्ली, 26 नवंबर अपोलो टायर्स अपने यूरोपीय टायर ब्रांड ‘व्रेडेस्टीन’ को अगले साल की शुरुआत से भारत में पेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के उप-प्रमुख एवं प्रबंधनिदेशक नीरज कंवर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ‘रीप्लेसमेंट’ के बाजार में प्रीमियम कारों को अपनी सेवायें देने की ओर ध्यान दे रही है। वह विश्लेषकों के साथ एक कांफ्रेंस काल कर रहे थे।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, PDP के तीन नेताओं ने दिया पार्टी इस्तीफा, बताई ये वजह.

प्रमुख घरेलू टायर कंपनी ने वर्ष 2009 में नीदरलैंड स्थित ‘व्रेडेस्टीन बन्डेन बीवी’ (वीबीबीवी) का रूस की दिवालिया हो चुकी सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी एम्टेल से अधिग्रहण किया था।

व्रेडेस्टीन टायर वर्तमान में यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और कुछ आसियान देशों में बेचे जाते हैं।

यह भी पढ़े | Delhi Chalo March: दिल्ली आ रहे किसानों का हल्ला बोल जारी, शंभु बॉर्डर के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड को खेतों में फेका; देखें वीडियो.

अपोलो टायर्स ने वर्ष 2013 में भारतीय बाजार में प्रायोगिक परियोजना के तौर पर ‘व्रेडेस्टीन’ के टायर को पेश किया था। हालांकि, उस समय की प्रतिक्रिया को देखने के बाद कंपनी ने पेशकश की योजनाओं को स्थगित कर दिया था।

महंगे कारों की बिक्री में वृद्धि और आयातित टायर पर प्रतिबंध के बीच, यह कंपनी अब देश में इस टायर का निर्माण करना चाहती है। उसने इसके लिए मशीने मंगा ली हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\