सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगे अनुपम खेर
हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को बताया कि वह फिल्मकार सूरज बड़जात्या के निर्देशन के बनने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे.
मुंबई, 3 अक्टूबर : हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को बताया कि वह फिल्मकार सूरज बड़जात्या के निर्देशन के बनने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. यह फिल्म चार मित्रों की कहानी पर केंद्रित है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी भी अभिनय करेंगे.
खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नजर आ रहे हैं और उनके साथ ईरानी भी हैं. 66 वर्षीय खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘और अचानक आपको एहसास होता है... यह कुछ नया शुरू करने और नई शुरुआत के जादू पर विश्वास करने का समय है.’’ यह भी पढ़ें : Cordelia Cruise Party: मुंबई क्रूज रेव पार्टी में ड्रग छापे के बाद Aryaan Khan, Arbaaz Merchant समेत ये बड़े नाम आए सामने, पूछताछ जारी
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा भी अभिनय कर रही हैं. खेर ने अगस्त में फिल्म निर्देशक अजयन वेणुगोपालन की फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ की शूटिंग पूरी की थी, जिसमें जुगल हंसराज और गुप्ता ने उनके साथ काम किया है.