पश्चिम बंगाल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक के दौरान सभी सदस्यों का किया गया एंटीबॉडी परीक्षण
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शुक्रवार को यहां अपनी पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति के करीब 70 सदस्यों का रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट कराया जो यहां बैठक में शामिल हुए. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पहली बार आज हमने एक दूसरे से दूरी बनाते हुए प्रदेश समिति की बैठक की. बैठक से पहले हर सदस्य का पार्टी की मेडिकल इकाई के डॉक्टरों द्वारा एंटीबॉडी परीक्षण किया गया.
कोलकाता, 11 जुलाई: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) ने शुक्रवार को यहां अपनी पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति के करीब 70 सदस्यों का रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट कराया जो यहां बैठक में शामिल हुए. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पार्टी की मेडिकल इकाई द्वार इकट्ठा किये गये नमूनों को परीक्षण के लिए चेन्नई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.
मार्च के बाद से पहली बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) माकपा ने शुक्रवार को अपनी प्रदेश समिति की बैठक की जिसमें उसके करीब 70 सदस्य शरीक हुए. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा तीन महीने तक हम अपनी पार्टी के आईटी विशेषज्ञों द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर से डिजिटल बैठकें करते रहे.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मादक पदार्थ और 10 लाख की नकदी के साथ चार लोग गिरफ्तार, मामला दर्ज
पहली बार आज हमने एक दूसरे से दूरी बनाते हुए प्रदेश समिति की बैठक की. उन्होंने कहा, "बैठक से पहले हर सदस्य का पार्टी की मेडिकल इकाई के डॉक्टरों द्वारा एंटीबॉडी परीक्षण किया गया."