श्रीनगर, 30 मई : जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद रोधी कश्मीर शाखा ने आतंकवादी गतिविधियों की जांच के तहत शुक्रवार को घाटी में कई स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी बडगाम, पुलवामा, अवंतीपुरा, कुपवाड़ा, शोपियां और श्रीनगर जिलों में की गई.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को उस खास ‘एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्लीकेशन’ का इस्तेमाल करते हुए पाया गया जिसका इस्तेमाल आतंकवादी और सीमा पार मौजूद उनके आका करते हैं. ‘एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्लीकेशन’ एक ऐसा ऐप होता है जो संदेशों को एक विशेष कोड में बदल देता है ताकि कोई तीसरा व्यक्ति उन्हें न पढ़ सके. यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case: 97 गवाह, 2 साल 8 महीने की सुनवाई…इंसाफ का इंतजार, अंकिता हत्याकांड पर आज आ सकता है कोर्ट का फैसला
अधिकारियों ने कहा, ‘‘ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले इन लोगों के सीमा पार संदिग्ध संस्थाओं के संपर्क में होने का संदेह है.’’ इस संबंध में ताजा रिपोर्ट मिलने तक छापेमारी जारी थी.













QuickLY