दिल्ली के नजफगढ़, द्वारका, लोधी कॉलोनी में चलाया गया अतिक्रमण रोधी अभियान

नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को नजफगढ़, द्वारका, लोधी कॉलोनी और दक्षिणी दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया. अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर चलते रहे और काम पर तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.

जहांगीरपुरी में पहुंचा बुडोजर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 12 मई : नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को नजफगढ़, द्वारका, लोधी कॉलोनी और दक्षिणी दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया. अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर चलते रहे और काम पर तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि सीलमपुर में पुलिस बल की कमी के कारण पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा नियोजित अभियान बुधवार को शुरू नहीं हो सका. एक दिन पहले ही दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अवैध अस्थायी इमारतों को हटाने और कुछ दीवारों को गिराने के लिए एक अभियान चलाया था.

उत्तर दिल्ली नगर निगम ने भी मंगोलपुरी इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया था. निगम के अधिकारियों ने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के नजफगढ़ और पश्चिमी क्षेत्रों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया, जिसमें द्वारका, चौखंडी और आसपास के क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर अस्थायी ढांचों को हटा दिया गया. निगम द्वारा की गई कार्रवाई का स्थानीय निवासियों के एक वर्ग द्वारा विरोध किया गया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए. एक वीडियो में जनकपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा, ‘‘हमें पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था.'’’ यह भी पढ़ें : Rajasthan: हनुमानगढ़ में VHP नेता पर जानलेवा हमला, क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव, कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम

उस व्यक्ति ने कहा, ‘‘उन्हें (अतिक्रमण रोधी दल को) हमारे शवों के ऊपर से गुजरना होगा.’’ लोगों का एक समूह और कुछ पुलिसकर्मी उसके बगल में खड़े थे.,दक्षिण दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र की अध्यक्ष श्वेता सैनी ने कहा कि जनकपुरी और तिलक नगर के पास चौखंडी में भी अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने अभियान के खिलाफ जनकपुरी में विरोध प्रदर्शन किया. सैनी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘विरोध के बावजूद अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. हमने केवल अस्थायी इमारतें और गुमटियां हटाई हैं. अतिक्रमण हटाना हमारा कर्तव्य है और हम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे.’’

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\