नयी दिल्ली, 30 मई कांग्रेस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के अपने पदकों को गंगा में प्रवाहित करने की घोषणा करने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र में बेटी विरोधी सरकार बैठी है जो यौन शोषण के आरोपियों को संरक्षण दे रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की बेटियां कह रहीं हैं कि “पुलिस और तंत्र” अब पवित्र नहीं रहा। पिछले कई दिनों से देश का सम्मान बढ़ानेवाली बेटियों के साथ जो हुआ है वो सब ने देखा है। मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा ‘लेक्चर’ देते हैं, पर यौन शोषण के आरोपी को पूरा संरक्षण है।’’
खरगे ने सवाल किया, ‘‘आख़िर क्या ज़िद है, बेटियों को न्याय क्यों नहीं मिल सकता? क्यों बेटियों को ही कठघरे में खड़ा किया गया है ? क्यों वो मां गंगा में प्रदक प्रवाहित करने के लिए मजबूर हुईं ? ‘बेटी बचाओ’ नहीं अपराधी बचाओ, देश के गौरव को ठेस पहुंचाओ ?’’
साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक प्रवाहित करने की घोषणा की थी।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, "ऐसा क्या है कि बृजभूषण शरण सिंह के सामने पूरी सरकार नतमस्तक है? प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को बृजभूषण से ऐसा कौन सा मोह है कि उसका संरक्षण खुद प्रधानमंत्री मोदी करते हैं?''
उन्होंने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री लाल किले से महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं और संरक्षण आरोपियों का करते हैं। ये बेटी विरोधी सरकार है।"
सुप्रिया ने कहा, "हम अपनी बेटियों से अपील करते हैं कि यह पदक आपके खून-पसीने की कमाई है। यह पदक इस देश का गौरव है। आप इन्हें गंगा में मत बहाइए। निरंकुश राजा की सरकार जरूर आपके साथ गलत कर रही है, लेकिन आप ऐसा मत कीजिएगा।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)