गोड्डा (झारखंड), 4 मई : जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को नगर थाना के एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) को 10 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एएसआई अनोद कुमार को गिरफ्तार कर टीम उन्हें अपने साथ दुमका ले गई.
सूत्रों ने बताया कि गोड्डा निवासी परिवादी सुरेन्द्र कुमार (45) ने एसीबी को लिखित शिकायत दी थी कि जमीन को लेकर पड़ोसी से हुए विवाद के संबंध में थाने में दर्ज शिकायत में केस डायर उसके (सुरेन्द्र) पक्ष में लिखने और थाने से ही जमानत देने की एवज में अनोद कुमार ने उससे 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. यह भी पढ़ें : यूपी सरकार मेरठ में कोविड कमांड सेंटर को फिर से सक्रिय करेगी
सूत्रों ने बताया कि मामले की सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने आज अनोद कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक विमलेश त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एसीबी की टीम अनोद कुमार को गिरफ्तार कर दुमका ले गई है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.