सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बिहार में एक और याचिका दायर, 24 जून को होगी सुनवाई
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

मुजफ्फरपुर/पटना, 21 जून:  बिहार की एक अदालत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में शनिवार को एक याचिका दायर की गई है, जिसमें उनकी पूर्व महिला मित्र रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है. मुजफ्फरपुर के पताही इलाके के निवासी कुंदन कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार के समक्ष यह याचिका दायर की है, जिसपर 24 जून को सुनवाई होगी.

पटना में जन्मे सुशांत की आत्महत्या के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में सीजेएम की अदालत के समक्ष दायर यह दूसरी याचिका है. वह 14 जून को मुंबई में अपने घर में फंदे पर लटके हुए मिले थे.

 

View this post on Instagram

 

Felt cute , might delete later 😉 #rheality Shot by @gauravsawn

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

यह भी पढ़ें: RIP Sushant Singh Rajput: इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया एक सच्चा दोस्त

इस सप्ताह की शुरुआत में स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ने सलमान खान, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर के खिलाफ याचिका दायर की थी. ओझा ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने सुशांत के करियर में बाधाएं पैदा की थीं.