गुवाहाटी, तीन जून मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर ‘‘सोशल मीडिया मंच पर पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति’’ दिखाने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस तरह के मामलों में अब तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने लखीमपुर से अजीबुल इस्लाम को गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी...तीन जून तक...सोशल मीडिया मंच पर पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाने वाले कुल 82 लोग अब सलाखों के पीछे हैं। कार्रवाई जारी रहेगी...’’
शर्मा ने पहले कहा था, ‘‘देशद्रोहियों पर राज्यव्यापी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’’
पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो कथित तौर पर ‘‘भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों’’ में लिप्त हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाया जाएगा, लेकिन सभी पर नहीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY