Question Paper Leak Case: बलिया में प्रश्‍न पत्र लीक मामले में एक और प्रबंधक गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने एक और विद्यालय के प्रबन्धक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बलिया (उप्र), 24 अप्रैल : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने एक और विद्यालय के प्रबन्धक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

जिले के नगरा थाने के प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि पुलिस ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक मामले में आरोपित पंडित हरिहर बाबा इंटर कॉलेज के प्रबंधक अवधराज पांडेय को शनिवार को सिसवार राघोपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है . यह भी पढ़ें : Mumbai: किरीट सोमैया ने देश को गुमराह किया, महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी: संजय राउत

उल्लेखनीय है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी सहित करीब 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उसवक्त परीक्षा रद्द कर दी गयी थी और बाद में परीक्षा कराई गयी थी.

Share Now

\