कर्नाटक में एक और बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत, राज्य में मृतकों की संख्या 10 हुई
जमात

बेंगलुरु, 14 अप्रैल कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई। पहले एक 69 वर्षीय व्यक्ति की और इसके बाद 76 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति में 12 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई और वह सांस लेने संबंधी गंभीर संक्रमण से पहले ही ग्रसित थे।

मंगलवार को इससे पहले 69 वर्षीय व्यक्ति की विजयपुरा में मौत हो गई। यह राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाला नौवां मरीज था।

इस मरीज की पत्नी की भी इससे पहले संक्रमित पाई गई थी।

राज्य में अब तक संक्रमण के 260 मामले हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)