देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से एक और मौत, 34 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमित बढ़कर 2,376 हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गई जबकि संक्रमण के 34 नये मामले सामने आये।

जियो

चंडीगढ़, तीन जून पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गई जबकि संक्रमण के 34 नये मामले सामने आये।

राज्य में अभी तक कुल 2,376 मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | विजय माल्या को लाया जा रहा है भारत : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों के अनुसार, जालंधर निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति की लुधियाना के एक अस्पताल में इस वायरस से मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि उसे मधुमेह और अस्थमा था और वह एक जून को संक्रमित पाया गया था।

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2560 नए मामले सामने आए, 122 की मौत, कुल संख्या 74860 हुई.

34 नये मामलों में से सात-सात मामले पठानकोट और मोहाली से, तीन-तीन मामले जालंधर, गुरदासपुर, फरीदकोट और होशियारपुर से, दो-दो मामले पटियाला, मुक्तसर और अमृतसर से और एक-एक मामला एसबीएस नगर (नवांशहर) और बठिंडा से सामने आये।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नये मरीजों में से छह विदेश से लौटे थे। सात व्यक्तियों को संक्रमण अन्य राज्यों में हुआ।

इस बीच 12 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसमें से चार-चार मरीजों को होशियारपुर और पठानकोट से और तीन को अमृतसर से और एक मरीज को बरनाला में अस्पताल से छुट्टी दी गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही, कोविड-19 से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,029 हो गई है। राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 300 हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। इसमें कहा गया है कि एक मरीज की हालत नाजुक है और वह वेंटीलेटर पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\