जम्मू-कश्मीर में राजमार्ग पर भूस्खलन वाली जगह से मिला शव, 2 की मौत

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार शाम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद बचावकर्ताओं को एक शव और मिला है जिसके कारण इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दो हो गई है. व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव अभियान रातभर से चल रहा है.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बनिहाल/जम्मू, 17 मई: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले में शनिवार शाम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद बचावकर्ताओं को एक शव और मिला है जिसके कारण इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दो हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अब तक आठ लोगों को बचाया गया है जबकि ऐसा माना जा रहा है कि उत्खनन करने वाला एक वाहन और उसका चालक मलबे के नीचे दबे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब सवा छह बजे हुए भूस्खलन की चपेट में आने से नौ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें ज्यादातर ट्रक और उत्खनन करने वाले वाहन शामिल हैं. यहां फोर लेन की राजमार्ग परियोजना चल रही थी.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बडगाम में आतंकी अड्डे का भंडाफोड़, लश्‍कर-ए-तैयबा का आतंकी जहूर वानी गिरफ्तार

व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव अभियान रातभर से चल रहा है. भूस्खलन के तुरंत बाद 25 वर्षीय राजकुमार का शव मिल गया था वहीं शनिवार देर रात 19 वर्षीय खालिद हसन का शव मलबे में दबा मिला. बचावकर्ताओं ने बताया कि जिन आठ लोगों को बचाया गया है उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\