देश की खबरें | पुजारी की हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र के बूकना गांव में भूमि विवाद में पुजारी की कथित तौर पर आग लगा कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जयपुर, 11 अक्तूबर राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र के बूकना गांव में भूमि विवाद में पुजारी की कथित तौर पर आग लगा कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिंडौन पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल मेहरानिया ने बताया कि पुजारी हत्या मामले में रविवार को एक और आरोपी दिलखुश उर्फ डिल्लू को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को एक अन्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े | Noida: नोएडा में 104 वर्षीय महिला ने COVID-19 को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी.
इस बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को मृतक पुजारी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।
मिश्रा ने पुजारी परिजनों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मृतक पुजारी की माता के खाते में हमलोग 25 लाख रूपये जमा करेंगे। पीड़ित परिवार को ना केवल आर्थिक सहायत देंगे बल्कि परिवार को हाथ पकड़ कर आगे बढ़ने में और दोबारा खड़े होने में उसके साथ एक परिवार की तरह खड़े रहेंगे।'
उल्लेखनीय है कि भूमि विवाद में पुजारी वैष्णव को बुधवार को कथित तौर पर आग लगा दी गयी जिनकी बृहस्पतिवार को यहां एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी। आरोप है कि मंदिर के पास की खेती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
पटवारी व एसएचओ को हटाने के साथ साथ मुआवजे, नौकरी व मकान के आश्वासन के बाद पुजारी का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया था।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)