बाड़मेर, 11 अगस्त : राजस्थान में बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र में सगाई टूटने से नाराज लड़के के परिजनों ने बुधवार तड़के लड़की के पिता पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी. यह घटना शिव थानाक्षेत्र के झापली गांव में हुई.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित कमल सिंह भाटी को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमल सिंह भाटी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की सगाई ऐसे परिवार में तय की थी, जिसमें उनकी भतीजी की पहले से शादी हुई थी. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर बैंक का अगले पांच वर्षों में चार लाख करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य
उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी, इसलिये उसने कुछ समय पहले अपनी बेटी की सगाई तोड़ दी. पुलिस ने बताया कि परिवार के लगभग 10 सदस्यों ने भाटी पर लाठियों और धारदार हथियार से हमला किया और उसकी नाक काट दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.