अन्नामलाई ने द्रमुक को 'बुरी शक्ति' करार दिया, राज्य सरकार पर लगाया निगरानी का आरोप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के लोगों को सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) जैसी 'बुरी शक्ति' से बचाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है.
कोयंबटूर, 11 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के लोगों को सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) जैसी 'बुरी शक्ति' से बचाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है. अन्नामलाई ने द्रमुक नीत सरकार पर उनका फोन टैप कराने और राज्य के खुफिया विभाग द्वारा निगरानी रखे जाने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा तमिलनाडु के लिए नीट परीक्षा में छूट सहित 23 प्रश्न पूछे जाने संबंधी एक सवाल पर अन्नामलाई ने द्रमुक के संदर्भ में संवाददाताओं से कहा कि 'गोपालपुरम' से जुड़े भ्रष्ट राजनेताओं को दंडित करना मोदी की गारंटी है. यह भी पढ़ें : Telangana Road Accident: तेलंगाना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों को सत्तारूढ़ द्रमुक जैसी 'बुरी शक्ति' से बचाने और राज्य में 'परिवारवाद' को खत्म करने की गारंटी मोदी की है. अन्नामलाई ने कहा, ''अलगाववाद की बोलने वालों पर लगाम लगाना मोदी की गारंटी है.''