गुरूग्राम, 29 फरवरी भारत की अंकिता रैना और सहजा यमालापल्ली ने गुरुवार को यहां सीधे सेट में जीत के साथ आईटीएफ महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की।
दूसरी वरीय अंकिता ने जील देसाई की गलतियों का फायदा उठाकर 7-6 6-3 से जीत दर्ज की जबकि पाचवीं वरीय सहजा ने वाइल्ड कार्ड धारक रिया भाटिया की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-6 7-5 से अपने नाम किया।
प्री क्वार्टर फाइनल में हालांकि रश्मिका श्रीवल्ली भामिदिपती और वैष्णवी अडकर को अपनी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।
श्रीवल्ली को पहला सेट जीतने के बावजूद स्वीडन की सातवीं वरीय कबाज अवाद के खिलाफ 6-1 3-6 6-7 से हार का सामना करना पड़ा जबकि वैष्णवी को शीर्ष वरीय स्लोवानिया की डालिना जाकुपोविच के खिलाफ 6-7 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
रिया ने युगल वर्ग में जापान की मिचिका ओजेकी के साथ मिलकर अनास्तासिया गेसानोवा और एकाटेरिना याशिना की तीसरी वरीय जोड़ी को 6-4 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंकिता ने भी कजाखस्तान की अपनी जोड़ीदार झिबेक कुलामबायेवा के साथ मिलकर अंतिम चार में प्रवेश किया। भारत और कजाखस्तान की जोड़ी ने अकिको ओमाए और इकुमी यामाजाकी की जापान की जोड़ी को 7-5 7-6 से हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)