Ankita Bhandari Murder Case: कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर ‘मौन व्रत’ रखा, पोस्टर लेकर भारी बारिश के बीच गांधी पार्क में दिया धरना
पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य भाजपा नेता थे, जिन्हें उनके बेटे का नाम हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में सामने आने के तुरंत बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. हत्या के कुछ दिन बाद अंकिता का शव रिजॉर्ट के पास चिल्ला बैराज से बरामद किया गया था. कथित तौर पर उसके हत्यारों ने उसे इसमें धकेल दिया था.
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने ऋषिकेश के पास स्थित एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग को लेकर शनिवार को यहां एक दिवसीय मौन व्रत रखा. अंकिता की उसके नियोक्ता ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में अंकिता की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर भारी बारिश के बीच गांधी पार्क में मौन धरना दिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेतृत्व मुंह पर काला कपड़ा बांधे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा कर रहे थे. मेहरा के साथ पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी और प्रवक्ता गरिमा दसौनी महारा बैठी थीं. Jharkhand: झारखंड में गैंगस्टर्स के खिलाफ एटीएस की मुहिम, 15 दिनों में 17 गिरफ्तार, 230 ठिकानों पर रेड
राज्य सरकार पर अपराध के दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अंकिता की हत्या की सीबीआई जांच की मांग कर रही है. ऋषिकेश के वनंतारा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली अंकिता की कथित तौर पर उसके मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने एक "वीआईपी" अतिथि को "अतिरिक्त सेवाएं" देने के लिए दबाव डालने का विरोध किया था.
पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य भाजपा नेता थे, जिन्हें उनके बेटे का नाम हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में सामने आने के तुरंत बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. हत्या के कुछ दिन बाद अंकिता का शव रिजॉर्ट के पास चिल्ला बैराज से बरामद किया गया था. कथित तौर पर उसके हत्यारों ने उसे इसमें धकेल दिया था.
कांग्रेस लंबे समय से उक्त वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को आरोप लगाया था, "वीआईपी पर राज्य सरकार की चुप्पी साबित करती है कि वह अंकिता के हत्यारों को बचा रही है." पुलकित आर्य और उनके साथी करीब एक साल से जेल में हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)