नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए बुधवार को उन्हें भाजपा का एक असाधारण कार्यकर्ता, समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री बताया जिनका हर कोई मुरीद था.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की. वे एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे जिनका हर कोई मुरीद था। उनका निधन पीड़ा देने वाला है.
दुख की इस घड़ी में मेरी संवदेनाएं उनके परिजनों और उनके चाहने वालों के साथ हैं. ओम शांति.’’
अंगड़ी मोदी की मंत्रिपरिषद में रेल राज्यमंत्री थे. वे कोरोना से संक्रमित थे जो उनके निधन का कारण बना। वह 65 वर्ष के थे.
कर्नाटक के बेलगावी से चौथी बार सांसद रहे अंगडी पहले केंद्रीय मंत्री हैं जिनका कोविड-19 महामारी की वजह से निधन हुआ है. अंगडी ने 11 सितंबर को टि्वटर पर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा की थी.