देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी विधायक वुन्नामतला एलिजा, वरप्रसाद राव ने पार्टी छोड़ी

अमरावती, 24 मार्च आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी के दो विधायकों वुन्नामतला एलिजा और वी वरप्रसाद राव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ दी।

चिंतलपुडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एलिजा (63) आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।

कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘चिंतलपुड़ी से वाईएसआरसीपी विधायक वुन्नामतला एलिजा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष वाई एस शर्मिला रेड्डी ने उनका पार्टी में स्वागत किया।’’

युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी के कई मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। पार्टी ने एलिजा के स्थान पर 2024 विधानसभा चुनावों में चिंतलपुड़ी निर्वाचन क्षेत्र (अनुसूचित जाति) से कंभम विजया राजू को उम्मीदवार बनाया है।

विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर वरप्रसाद राव वाईएसआरसीपी छोड़कर नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। राव (70) ने 2019 में गुडुर निर्वाचन क्षेत्र से वाईएसआरसीपी के टिकट पर जीत हासिल की थी।

वाईएसआरसीपी ने गुडुर (अनुसूचित जाति) से मेरिगा मुरलीधर को उम्मीदवार बनाया है।

वर्ष 2014 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी राव ने तिरूपति लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी।

आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर 13 मई को चुनाव होने हैं। मतगणना चार जून को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)