देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,916 मामले आए, 13 और मौतें हुईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,916 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,27,882 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, दो नवंबर आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,916 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,27,882 हो गई।

नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि 3,033 रोगी इस अवधि के दौरान ठीक हुए, जबकि 13 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े | केजरीवाल सरकार का बड़ा आरोप, कहा- शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन के लिए 746 करोड़ रुपये दिया जा चुका है, लेकिन एमसीडी ने नहीं दिया.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल 7,98,625 मरीज ठीक हुए हैं और 6,719 मौतें हुईं, जबकि 22,538 रोगियों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार आज तक, राज्य में 81.82 लाख नमूनों की जांच की गई है।

यह भी पढ़े | West Bengal Local Train Update: पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी यात्रियों के साथ दोबारा शुरू होगी लोकल ट्रेन.

बुलेटिन में कहा गया है कि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.47 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्यु दर 0.81 प्रतिशत है।

पश्चिम गोदावरी और पूर्वी गोदावरी जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के क्रमश: 426 और 354 नए मामले सामने आए।

कृष्णा जिले में केवल 68 नए मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\