पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी में खोजा गया भगवान विष्णु का 1,300 साल पुराना मंदिर

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के स्वात जिले के एक पहाड़ में पाकिस्तानी और इतालवी पुरातात्विक विशेषज्ञों ने 1,300 साल पुराने एक हिंदू मंदिर को खोज निकाला है. बारिकोट घुंडई में खुदाई के दौरान इस मंदिर का पता लगा. विशेषज्ञों को मंदिर के पास पानी का कुंड भी मिला है.

प्राचीन मंदिर (Photo Credits: Twitter)

पेशावर, 21 नवंबर: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan) के स्वात जिले के एक पहाड़ में पाकिस्तानी और इतालवी पुरातात्विक विशेषज्ञों ने 1,300 साल पुराने एक हिंदू मंदिर (Hindi Temple) को खोज निकाला है. बारिकोट घुंडई (Barikot Ghundai) में खुदाई के दौरान इस मंदिर का पता लगा. खैबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व विभाग के फजले खलीक ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह मंदिर भगवान विष्णु का है.

उन्होंने कहा कि यह मंदिर 1,300 साल पहले हिंदू शाही काल के दौरान बनाया गया था. हिंदू शाही या काबुल शाही (850-1026 ई) एक हिंदू राजवंश था जिसने काबुल घाटी (पूर्वी अफगानिस्तान), गंधार (आधुनिक पाकिस्तान) और वर्तमान उत्तर पश्चिम भारत में शासन किया था. पुरातत्वविदों को खुदाई के दौरान मंदिर स्थल के पास छावनी और पहरे के लिए मीनारें आदि भी मिले हैं.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक अपराधों की रोकथाम के लिए पाकिस्तान ने लगाए प्रतिबंध, टेक कंसोर्टियम ने जताई चिंता

विशेषज्ञों को मंदिर के पास पानी का कुंड भी मिला है. संभवत: श्रद्धालु पूजा से पहले वहां स्नान करते थे. खलीक ने कहा कि इलाके में पहली बार हिंदू शाही काल के निशान मिले हैं. इटली के पुरातत्व मिशन के प्रमुख डॉ लुका ने कहा कि स्वात जिले में मिला गंधार सभ्यता का यह पहला मंदिर है. स्वात जिले में बौद्ध धर्म के भी कई पूजा स्थल स्थित हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\